हरियाणा के पानीपत में खुखराना गांव में शराब ठेके पर मारपीट कर लूट करने के पांचवें आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नारा गांव निवासी विशाल के रूप में हुई है। पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पहले पकड़े जा चुके अपने चार साथी आरोपियों के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस की सीआईए थ्री टीम ने लूट की उक्त वारदात में चार आरोपी नारा गांव निवासी साहिल, सुमित, साहिल व वैसरी गांव निवासी अमन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में चारों आरोपियों ने शराब पार्टी करने के लिए अपने साथी आरोपी नारा गांव निवासी विशाल के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था उन्होंने शराब ठेके से लूटी 2470 रुपए की नकदी में से कुछ पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बची 1500 रुपए की नकदी व वारदात में प्रयुक्त दो बाइक बरामद कर चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था।
यह है मामला
थाना पुराना औद्योगिक में नारा गांव निवासी रामजस खर्ब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पानीपत में जोन नंबर 44 के शराब ठेकों पर बतौर इंचार्ज काम करता है। इसमे खुखराना गांव का शराब ठेका भी आता है। 26 जून को शाम करीब 7:30 बजे 5/6 लड़के खुखराना शराब ठेके पर आए और जबरदस्ती अंदर घूसकर सेल्समैन राहुल के साथ मारपीट कर दो बोतल अंग्रेजी शराब व गल्ले से 2470 रुपए लूटकर फरार हो गए। आरोपी जाते हुए सेल्समैन व ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देकर गए।
पानीपत में शराब ठेका लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार:शराब पार्टी के लिए दोस्तों संग की थी वारदात; कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
4