Prasidh Krishna Can Be Dropped For Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. जिस वजह से भारतीय गेंदबाजो में से किसी एक गेंदबाज को बाहर जाना पड़ सकता है. बुमराह की जगह आकाश दीप दूसरे टेस्ट में टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
प्रसिद्ध का बेहद खराब प्रदर्शन, टीम से हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में सिराज, प्रसिद्ध और बुमराह को मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया था. प्रसिद्ध से फैंस को काफी उम्मीद थी. प्रसिद्ध आईपीएल में अच्छा करके आ रहे थे. लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को निराश किया है. उन्होंने पहले मैच में विकेट तो निकाला, लेकिन प्रसिद्ध ने बहुत ढेर सारे रन लुटाए हैं. वहीं दूसरे टेस्ट में उन्हें पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने बहुत ज्यादा रन दिए हैं.
प्रसिद्ध ने पहले टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट निकाले, लेकिन उन्होंने 6.40 की रनरेट से रन लुटाए. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 2 विकेट लिए, लेकिन फिर उन्होंने 6 से ज्यादा की रनरेट से रन दिए. इसके बाद दूसरे टेस्ट में भी पहली पारी में प्रसिद्ध का यही हाल रहा. उन्होंने 5 से ज्यादा की रनरेट से रन लुटाए. इस पारी में उनको एक विकेट भी नहीं मिला.
आकाश दीप का बेहतरीन प्रदर्शन
लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह का वापस आना लगभग तय है. ऐसे में दूसरे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप को प्रसिद्ध की जगह दी जा सकती है. आकाश ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में महत्वपूर्ण चार विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने अब तक दो विकेट झटके हैं. यही वजह है कि प्रसिद्ध को दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- धोनी-विराट और कपिल देव, सबसे आगे निकल जाएंगे शुभमन गिल; दूसरे टेस्ट में सिर्फ यह करने की जरूरत
IND VS ENG: तीसरे टेस्ट से इस खिलाड़ी की छुट्टी पक्की! आंकड़ों से सब हो गया साफ; जानें कौन होगा बाहर
5