अगर जीता बर्मिंघम टेस्ट, तो ICC टेस्ट रैंकिंग में किस नंबर पर आ जाएगी टीम इंडिया; यहां जानें

by Carbonmedia
()

Latest ICC Ranking Test: भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हुई थी. पहले टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद टीम इंडिया 5 विकेट से हार गई थी. वहीं दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू हुआ, जिसमें भारतीय टीम बहुत मजबूत स्थिति में है. टीम इंडिया ने चौथी पारी में इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में चौथे दिन इंग्लैंड ने 72 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. भारतीय टीम एजबेस्टन में इतिहास का पहला टेस्ट मैच जीतने की ओर अग्रसर है. यहां जानिए यह मैच जीतने पर भारत को टेस्ट रैंकिंग में कितना फायदा मिल सकता है?
रैंकिंग में कितना फायदा मिलेगा?
भारतीय टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में अभी चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड अभी रैंकिंग में भारत से ऊपर हैं. टीम इंडिया के रेटिंग पॉइंट अभी 105 हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 123 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है. वहीं दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के क्रमशः 114 और 113 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड और चौथे नंबर पर मौजूद भारत के रेटिंग पॉइंट्स में 8 अंकों का अंतर है. आमतौर पर एक ही जीत के साथ 8 अंकों के अंतर को खत्म करना संभव नहीं होता है. ऐसे में भारतीय टीम 200-300 रनों के अंतर से भी मैच जीत लेती है तो उसके लिए टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड को पछाड़ कर तीसरे नंबर पर आ पाना लगभग नामुमकिन है. इसलिए एजबेस्टन टेस्ट को जीतकर भी शायद भारतीय टीम चौथे स्थान पर ही रहेगी.
टी20 और ODI में नंबर-1 है टीम इंडिया
भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से बहुत नुकसान हुआ था. मगर टीम इंडिया अब भी ODI और टी20 फॉर्मेट में विश्व की नंबर-1 टीम बनी हुई है. वनडे में न्यूजीलैंड दूसरे और टी20 में भारत के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है.
यह भी पढ़ें:
धोनी-विराट और कपिल देव, सबसे आगे निकल जाएंगे शुभमन गिल; दूसरे टेस्ट में सिर्फ यह करने की जरूरत

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment