लुधियाना में आज अवैध लॉटरी और सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खन्ना के मालेरकोटला-लुधियाना हाईवे स्थित जगेड़ा पुल के पास यह कारोबार चल रहा था। मालेरकोटला निवासी मोहम्मद अनवर और मोहम्मद यूनुस तीन दुकानों में लॉटरी के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। आरोपी अपनी मर्जी से नंबर निकालते थे। कम लगा नंबर निकालकर बाकी मुनाफा अपनी जेब में डाल लेते थे। लॉटरी की आड़ में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी भी चल रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था। मुख्य सड़क पर होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। डीएसपी हेमंत मल्होत्रा के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लुधियाना में अवैध लॉटरी और सट्टे का भंडाफोड़:तीन दुकानें सील, दो आरोपी गिरफ्तार; लोगों से रुपए लेकर कम लॉटरी निकालते थे
8