यमुनानगर में हरनौल गांव में हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बाबा गैंग के चार बदमाशों का रिमांड पूरा होने के बाद उन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इन बदमाशों को यमुनानगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना के तहत पकड़ा गया था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की बात कही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिमांड के दौरान आरोपियों ने बाबा गैंग की अन्य गतिविधियों और संभावित सहयोगियों के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। मोहित की गिरफ्तारी से होगा अहम खुलासा जसबीर उर्फ टोनू, जो गैंग का सरगना है, पर गैंगस्टर एक्ट और हत्या का प्रयास सहित 14 मामले दर्ज हैं, जबकि सहयोगी शिवम पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के चार मामले हैं। इसके अलावा लक्ष्य उर्फ खुशाल सिंह निवासी गांव भगवानपुर (हरिद्वार) और शाह मोहम्मद निवासी कस्बा लंढौरा, हरिद्वार का पहले कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। बदमाश जिस स्थानीय युवक मोहित (सिकंदरा गांव, रादौर) के बुलावे पर ये बदमाश यमुनानगर आए थे। वह अभी भी फरार है, और उसकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मोहित के पकड़े जाने से मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। आरोपी बदमाशों को यहां बुलाकर किस वारदात को अंजाम देना चाहता था यह अभी पता नहीं चल पाया है। वही ंगैंग के दो अन्य फरार सदस्यों अभिषेक (पीपलहेड़ा, मुजफ्फरनगर, यूपी) और सागर (बीरपुर, हरिद्वार) की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है। रिमांड में गैंग की गतिविधियों के बारे मिली जानकारी थाना छप्पर प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों का रिमांड पुरा हो गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रिमांड के दौरा गैंग जुड़ी गई गतिविधियों के बारे पता चला है।वहीं मामले में फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा जिस युवक ने इन्हें यहां बुलाया था उसकी भी तलाश की जा रही है। एंडेवर गाड़ी में आए थे बदमाश गुरुवार शाम को यमुनानगर के हरनोल गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। छह बदमाश उत्तराखंड नंबर (UK07-AR 8715) की एंडेवर गाड़ी में सवार थे, जिस पर BJP का झंडा लगा था। पुलिस ने बाहरी नंबर गाड़ी देख नाकाबंदी कर गाड़ी को रोकना चाहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को देखकर गाड़ी को भगा लिया। इसके बाद पुलिस बदमाशों का पीछा करने लगी। बदमाश गाड़ी को गांव टोपरा खुर्द की तरफ भगा ले गए। चार बदमाश मौके पर पकड़े यहां पर गाड़ी छोड़कर वे गन्ने के खेत में छिप गए। खेतों में पानी भरा है। पुलिस कर्मचारी भी पेंट और जूते उतार कर हाथों में पिस्टल और AK-47 लिए खेतों में उतर गए। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। जिसके बाद पुलिस ने एंडेवर गाड़ी को जब्त कर लिया। वहीं 4 बदमाश पकड़ लिए गए हैं, जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य बदमाश फरार हो गए। दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। पुलिस अब उस युवक को भी तलाश रही है जिसने बदमाशों को वारदात के लिए बुलाया था।
यमुनानगर मुठभेड़: बाबा गैंग के बदमाश रिमांड बाद भेजे जेल:आरोपियों ने किए अहम खुलासे; मोहित व अन्य दो बदमाश की तलाश तेज
5