Delhi Premier League Auction 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में टीमों ने खूब सारा पैसा लुटाया है. इस लीग में ऋषभ पंत से लेकर ईशांत शर्मा और नितीश राणा जैसे नामी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. नीलामी में दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, लेकिन उनके एक बेटे पर बंपर बोली लगी, लेकिन एक बेटे को किसी ने नहीं पूछा. याद दिला दें कि ऋषभ पंत, आयुष बदोनी और हर्षित राणा समेत कई खिलाड़ियों को टीमों ने पहले ही रिटेन कर लिया था.
वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे दिल्ली के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं. नीलामी के लिए पहले वेदांत सहवाग का नाम सामने आया था, जिनमें किसी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. अंततः वेदांत ऑक्शन में अनसोल्ड गए. उनके कुछ मिनट बाद ही आर्यवीर सहवाग का नाम सामने आया, जो ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं. उनके लिए जबरदस्त बिडिंग वॉर देखा गया, लेकिन अंत में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने उन्हें 8 लाख रुपये में खरीदा.
आर्यवीर सहवाग, दिल्ली की अंडर-19 टीम में खेलते हैं और अक्सर अपनी दमदार पारियों के लिए चर्चा का विषय बने रहते हैं. साल 2024 में उन्होंने मेघालय के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए 297 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. अगर आर्यवीर, 319 रनों के आंकड़े को पार कर लेते तो उन्हें तोहफे में फरारी गाड़ी मिल सकती थी. सहवाग खुद अपने बेटों से वादा कर चुके हैं कि वो उनके 319 रनों का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं तो वो उन्हें फरारी गाड़ी गिफ्ट करेंगे.
DPL 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर का तमगा सिमरजीत सिंह ने हासिल किया, जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं दिग्गज खिलाड़ी ईशांत शर्मा अब वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए खेलेंगे, जिनपर 13 लाख रुपये की बोली लगी है.
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल से बहुत बड़ा ब्लंडर, सिर्फ एक तस्वीर के लीक होने से BCCI को करोड़ों का नुकसान! जानें कैसे
दिग्गज के बेटे को ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार, किसी ने पूछा तक नहीं; जानें किसकी हो रही बात
5