दफ्तर में बैठकर सिगरेट पी रहा था सरकारी कर्मचारी, वीडियो देख भड़के CM हेमंत सोरेन, फिर जो किया!

by Carbonmedia
()

Government Employee Suspended: झारखंड के सरकारी दफ्तरों में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कहा है कि कार्यालय परिसर में धूम्रपान जैसी गतिविधियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. उन्होंने निर्देश दिया है कि नियम तोड़ने वाले कर्मचारियों पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाए. इस निर्देश के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक सरकारी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है.
वायरल वीडियो से खुलासा
पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में तैनात जनसेवक जगमोहन सोरेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में जगमोहन अपनी टेबल पर बैठकर बेफिक्री से सिगरेट पीते और धुएं के छल्ले बनाते नजर आए. यह वीडियो 5 जुलाई को एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया था. युवक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की थी.

@HemantSorenJMM@JharkhandCMO@Rabindranathji@deepakbiruajmm@DipikaPS@DC_Chaibasaपश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखण्ड कार्यालय कोई बाबू टेबल पर धूम्रपान कर प्रेम का पाठ पढ़ा रहा है.कृपया मामले पर संज्ञान लिया जाए व विधि- सम्मत कार्रवाई की जाए.#नशा_मुक्त_झारखण्ड pic.twitter.com/ZsJROA14TI
— K.Deoraj Hessa🇮🇳 (@k_deoraj) July 5, 2025

उपायुक्त ने किया निलंबित
वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को कार्रवाई का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ. रविवार को उपायुक्त ने जगमोहन सोरेन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही, उप विकास आयुक्त को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखना और नियमों का पालन करना हर सरकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में धूम्रपान जैसी गतिविधियां न केवल सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन हैं, बल्कि इससे कार्यस्थल की गरिमा, पेशेवर माहौल और जनता के प्रति जवाबदेही की भावना को भी ठेस पहुंचती है. इसलिए ऐसे मामलों में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. 
सरकार का यह कदम अन्य कर्मचारियों के लिए भी चेतावनी है कि नियम तोड़ने की स्थिति में सख्त कार्रवाई होगी. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने सभी सरकारी कार्यालयों में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए और सख्ती बरतने का फैसला किया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment