Aligarh News: अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के जट्टारी कस्बे में मुहर्रम के मौके पर सड़क किनारे बनी वर्षों पुरानी दरगाह के अंदर घुसकर मजार को क्षतिग्रस्त किया गया और रेलिंग तोड़ी है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के लोगों से घटना को लेकर जानकारी करते हुए मजार के पीछे की दीवार से अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने वाले अराजक तत्वों को तलाश करते हुए मामले की जांच में जुट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला थाना टप्पल क्षेत्र के जट्टारी कस्बा अंतर्गत का है. जहां सड़क किनारे बनी वर्षो पुरानी दरगाह में घुसकर अराजक तत्वों ने मजार की दीवार और स्टील की रेलिंग तोड़ी है. दरगाह में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन -फानन में इलाका थाना अध्यक्ष समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए.
दरगाह की दीवार और मजार किया क्षतिग्रस्तस्थानीय निवासी शहजाद खान ने बताया कि जट्टारी कस्बा स्थित मैंन रोड पर कब्रिस्तान बना हुआ है. इस कब्रिस्तान के पास सड़क किनारे हाफिज अल्लाह मेयर शाह की मजार बनी हुई है. मुहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दरगाह को कल रात से खोल रखा था. इस दौरान मुहर्रम के मौके पर एक युवक रविवार की सुबह करीब 6:30 बजे अपने वालिद की कब्र पर अगरबत्ती जलाने के लिए पहुंचा था तो उसने देखा कि तो दरगाह की दीवार समेत मजार क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसक्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी अंतर्गत सड़क किनारे एक मजार बनी हुई है. इस मजार के पीछे बनी करीब 50-60 मीटर की दीवार को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है. पुलिस ने उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मजार की देखरेख करने वाले व्यक्ति की तहरीर के आधार पर टप्पल थाने में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. इसके साथ ही घटना वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जा रहे हैं. शीघ्र ही घटना का अनावरण करते हुए दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कठोरता कार्रवाई की जाएगी.
अलीगढ़ में अराजक तत्वों ने दरगाह में की तोड़फोड़, मजार को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी
3
previous post