Mahtari Decoration Award Ceremony: छत्तीसगढ़ के पंडरिया में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया. इस दौरान 72 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने पंडरिया को और बेहतर बनाने के लिए कई बड़े ऐलान किए. समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय और स्थानीय विधायक भावना बोहरा समेत कई नेता शामिल हुए.
जी-जान से जुटी है छत्तीसगढ़ सरकार- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरे राज्य को विकास से जोड़ने के लिए जी-जान से जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को हकीकत में बदलने, भ्रष्टाचार रोकने और बेहतर प्रशासन देने के लिए कई योजनाएं तेजी से चल रही हैं. पंडरिया को मजबूत और समृद्ध करने के लिए कई प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है.
पंडरिया में नया नगर पालिका भवन बनाने का ऐलानमुख्यमंत्री ने रणवीरपुर में नई उप तहसील, बिरेंद्र नगर में अगले सेशन से कॉलेज, पंडरिया में 250 सीटों वाला नालंदा परिसर, कुण्डा में कॉलेज के लिए नया भवन और पंडरिया में नया नगर पालिका भवन बनाने का ऐलान किया. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-130 ए के 2.1 किलोमीटर हिस्से को 4 लेन का किया जाएगा.
लोगों को कोई दिक्कत न हो- सीएम
मुख्यमंत्री ने बताया कि गांवों में बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए 1,460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू किए गए हैं. अगले एक साल में यह सुविधा हर पंचायत तक पहुंचेगी. रजिस्ट्री की प्रक्रिया को भी आसान और पारदर्शी बनाया गया है, ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो.
बेटियों के लिए फ्री बस सर्विस
पंडरिया में बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए 5 फ्री बस सर्विस शुरू की गई हैं. विधायक भावना बोहरा ने बताया कि पहले 3 बसें चल रही थीं, जिन्हें अब बढ़ाकर 8 कर दिया गया है. यह सर्विस पंडरिया, पांडातराई, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और कवर्धा के कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मददगार होगी. यह कदम बेटियों को आत्मविश्वास और ताकत देगा.
भावना बोहरा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में पंडरिया में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं को मंजूरी मिली है. हरिनाला पुल, बाईपास जैसे कई प्रोजेक्ट अब तेजी से चल रहे हैं.
पंडरिया के लिए यह दिन खास- डॉ रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पंडरिया के लिए यह दिन खास है. 72 करोड़ के प्रोजेक्ट और फ्री बस सर्विस छत्तीसगढ़ में एक अनोखी शुरुआत है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अब विकास सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि हर गांव तक पहुंच रहा है. सांसद संतोष पाण्डेय ने इस कदम को बेटियों की पढ़ाई और सशक्तिकरण के लिए बड़ा बताया.
पंडरिया को CM साय ने दिया 72 करोड़ के विकास कार्यों का तोहफा, बेटियों के लिए फ्री बस सेवा
5