Ben Stokes Statement England Loss Birmingham: लीड्स टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही थी. अब बर्मिंघम में शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट जीत प्राप्त कर ली है. दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से शिकस्त दी है. दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला बहुत भारी पड़ा. स्टोक्स ने अब अपनी टीम की हार के 2 सबसे बड़े कारण बताए हैं. जानिए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने हार का ठीकरा किस पर फोड़ा है.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बेन स्टोक्स ने बताया कि इंग्लैंड ने 211 रन पर भारत के 5 विकेट गिरा दिए थे, लेकिन उसके बाद उनकी टीम वापसी नहीं कर पाई. स्टोक्स ने बताया, “2 क्षण ऐसे रहे, जो हमारी हार की वजह बने. हमने करीब 200 के स्कोर पर उनके 5 विकेट झटक लिए थे, लेकिन उसके बाद हम उन्हें सस्ते में आउट नहीं कर पाए.”
बेन स्टोक्स ने अपनी हार की दूसरी वजह का खुलासा करके बताया, “भारत की पहली पारी के जवाब में हमने 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, ऐसी स्थिति से उबर पाना हमेशा कठिन होता है.
अपडेट जारी है…
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताए हार के 2 सबसे बड़े कारण, जानें किस पर फोड़ा हार का ठीकरा
5