Mainpuri News: मैनपुरी में सपा नेता शिवपाल यादव ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर और कावड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी बड़ा जुबानी हमला बोला है. सपा नेता ने कहा है कि कांग्रेस और सपा में गठबंधन रहेगा और बीजेपी को सपा और कांग्रेस गठबंधन हरा देगा. सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि आपातकाल में पूरे देश की जनता जेपी के साथ हो गयी थी. जेपी आंदोलन के चलते कांग्रेस की सरकार चली गयी थी. आपातकाल के समय पूरा ओपजिशन साथ था, जेपी का सम्मान होना चाहिये.
बीजेपी सरकार के मंत्री घमंड में हैं- शिवपाल यादव
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री घमंड में हैं. ओपजिशन के सुझाव को सरकार को मानना चाहिये. सरकार जनता के लिये कोई काम नहीं कर रही है. सरकार परेशान है क्योंकि जो वादे की थी, उसे पूरा नहीं कर पाई. यूपी में सबसे ज्यादा महंगी बिजली मिलती है. कावड़ यात्रा को लेकर जो भी हो रहा है सरकार जान कर कर रही है.
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कांग्रेस ने क्या कहा?
इधर, उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा,‘‘हमारा गठबंधन टूटा नहीं है. पार्टी के वरिष्ठ नेता समय-समय पर गठबंधन पर चर्चा करते रहते हैं.’’ उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर खुर्शीद ने संगठनात्मक ताकत और चुनावी सफलता के बीच अंतर को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जड़ें मजबूत हैं, लेकिन कभी-कभी फसल अच्छी नहीं होती. मौसम सही होना चाहिए. हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि नतीजे सुनिश्चित करने के लिए क्या किया जाना चाहिए.’’ खुर्शीद ने कहा कि वह कांग्रेस की नवनियुक्त जिला और शहर समितियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुजफ्फरनगर आए हैं.
ये भी पढ़ें: सपा नेता गुलशन यादव पर 50 हजार का इनाम घोषित, हत्या-लूट और रंगदारी समेत 53 मुकदमे हैं दर्ज
कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का बड़ा बयान, ‘बीजेपी को…’
2