वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत को 11 मेडल:हरियाणवी बॉक्सरों ने 8 जीते, तीनों गोल्ड बेटियों के नाम, साक्षी ने दिलाया पहला गोल्ड

by Carbonmedia
()

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत की 20 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 मेडल अपने नाम किए। इनमें 3 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। खास बात ये रही कि सभी तीनों गोल्ड मेडल हरियाणा की महिला बॉक्सरों ने जीते। साक्षी ने 54 किग्रा वर्ग में अमेरिका की योसलाइन पेरेज़ को सर्वसम्मति से हराया। जैस्मीन ने 57 किग्रा वर्ग में ब्राज़ील की जुसीलेन सेक्वेरा रोमेउ को 4:1 से मात दी। वहीं नूपुर ने 80+ किग्रा फाइनल में कज़ाकिस्तान की येलदाना तालिपोवा को 5:0 से हराकर दिन का शानदार अंत किया। साक्षी ने दिलाया पहला गोल्ड, नूपुर और जैस्मीन ने भी दिखाया दम साक्षी ने अपने तेज़ और आक्रामक मुक्कों से भारत को पहला स्वर्ण दिलाया। जैस्मीन (23 वर्ष) ने अपनी लंबी पहुंच का फायदा उठाकर करीबी मुकाबले में बाज़ी मारी और आखिरी राउंड में क्लीन काउंटर लगाकर जीत सुनिश्चित की। नूपुर, जो पहले राउंड में कज़ाकिस्तान की तालीपोवा से पिछड़ गई थीं, उन्होंने अगली दो राउंड में शानदार वापसी करते हुए बेहतर फुटवर्क और तीखे हमलों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि 48 किग्रा वर्ग में मीनाक्षी को फाइनल में कज़ाकिस्तान की नाजिम काइजाइबे से 2:3 से हार का सामना करना पड़ा। हितेश गुलिया को इस बार सिल्वर मेडल ब्राजील में गोल्ड जीतने वाले हितेश गुलिया को इस बार सिल्वर से संतोष करना पड़ा। जुगनू (पुरुष 85 किग्रा), पूजा रानी (महिला 80 किग्रा), हितेश गुलिया (पुरुष 70 किग्रा) और अभिनाश जामवाल (पुरुष 65 किग्रा) अपने-अपने फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक से संतोष कर गए। जुगनू को कजाकिस्तान के बेकजाद नूरदौलेटोव से 0:5 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पूजा को ऑस्ट्रेलिया की एसेटा फ्लिंट से इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हितेश को ब्राजील के कायन ओलिवेरा से 0:5 से हार का सामना करना पड़ा और जामवाल को यूरी फाल्काओ से 2:3 से हार का सामना करना पड़ा। संजू (महिला 60 किग्रा), निखिल दुबे (पुरुष 75 किग्रा) और नरेन्द्र (पुरुष 90+ किग्रा) ने कांस्य पदक जीता।
भिवानी के मुक्केबाजों का दबदबा मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात भिवानी के बॉक्सरों का वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भी दबदबा देखने को मिला। गोल्ड जीतने वाली तीनों ही खिलाड़ी साक्षी ढांडा (54 किग्रा), जैस्मीन लंबोरिया (57 किग्रा) और नूपुर श्योराण (80+ किग्रा) भिवानी की रहने वाली हैं। इसके अलावा भिवानी के जुगनू अहलावत और पूजा रानी बोहरा ने सिल्वर मेडल इंडिया को दिलवाया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment