Gopal Khemka Murder: पटना के बड़े व्यवसायी रहे गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है. हत्याकांड के करीब 60 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इस मामले में पटना पुलिस के हाथ खाली हैं. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दूसरी ओर बड़ी खबर है कि बीते रविवार (06 जुलाई, 2025) को गोपाल खेमका की अंतिम यात्रा में शामिल एक संदिग्ध दिखा जिसे पटना पुलिस ने उठाया है. हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
इस पूरे मामले में पुलिस को शक है कि बेउर जेल से हत्या की साजिश रची गई है. यही वजह है कि पुलिस की टीम बेऊर जेल में छापेमारी कर चुकी है. यहां के बंद कैदियों से पूछताछ कर चुकी है. जेल से जो इनपुट मिला उस आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है. अब तक सात संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है.
पटना साहिब इलाके का बताया जा रहा शूटर
बता दें कि जिस शूटर ने घटना को अंजाम दिया था उसका अंतिम लोकेशन हाजीपुर में मिला था. सूत्रों के अनुसार उसकी पहचान कर ली गई है. उसके बारे में पुलिस को सारी जानकारी मिल गई है. वह पटना साहिब इलाके का रहने वाला है. उसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
गौरतलब हो कि शुक्रवार की देर रात गोपाल खेमका की अपार्टमेंट के गेट पर गोली मारकर हत्या की गई थी. अब तक की जांच में पुलिस को यह लग रहा है कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. बेटे गुंजन खेमका की हत्या का कनेक्शन इससे जोड़कर देखा जा रहा है. गुंजन खेमका की 2018 में अपराधियों ने हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
दूसरे बेटे को दी गई पुलिस सुरक्षा
फिलहाल गोपाल खेमका के दूसरे बेटे गौरव खेमका के बयान पर पटना के गांधी मैदान थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गौरव खेमका को पुलिस सुरक्षा दी गई है. दो कॉन्स्टेबल उनकी सुरक्षा में लगाए गए हैं. पुलिस सूत्रों का दावा है 24 घंटे के अंदर ही इस मामले में बड़ा खुलासा होगा. कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं.
गोपाल खेमका हत्याकांड: अंतिम यात्रा से एक शख्स को पुलिस ने उठाया, शूटर के इलाके का पता चला!
3