Pilibhit News: पीलीभीत के थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस से मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार आरोपियों की तलाश कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. ये पूरी घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित ढका मोहल्ले की है.
पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए आरोपियों का माफी मांगते हुए वीडियो पुलिस सेल से पोस्ट किया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है. जमीन पर पड़े चारों आरोपी रहम की भीख मांगते हुए और अपनी गलती की माफी मांगते हुए साफ देखे जा सकते हैं.
गश्त कर रहे थे पुलिसकर्मीसोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में किस तरह से जनता की सुरक्षा करने वाले खाकी के सिपाही को भीड़ में लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. दरअसल बीती रात पूरनपुर थाने में तैनात महावीर नाम का सिपाही अपने साथी वेरेंद्र सिंह नाम के पुलिस कर्मी के साथ गश्त कर रहे थे.
उसी समय देर रात उनके हल्के में आने वाले ढका मोहल्ले में देर रात एक दुकान खुली थी. जिसको लेकर पुलिस कर्मियों ने अनाधिकृत समय से खुली दुकान बंद करने को कहा इतनी सी बात पर दुकानदार के परिजनों गाली गलौच करते हुए सिपाही पर ताबड़तोड़ हमला कर जूते चपल्लो से उसे पीटना शुरू कर दिया.
सिपाही ने भागकर बचाई जानपीडित सिपाही के साथ मौजूद सिपाही ये सब मूक दर्शक बना खड़ा देखता रह गया. किसी तरह पीडित सिपाही ने भाग कर अपनी जान बचाई. और घटना की जानकारी थाने में दी इसके बाद आरोपी दबंगों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी संगीन धाराओं में फिर दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर फरार आरोपी की तलाश कर कार्रवाई में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि थाना पूरनपुर में पुलिस गश्त की जा रही थी,उसी दौरान सिपाही से मारपीट का मामला संज्ञान में आया है आरोपियों के खिलाफ़ केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर फरार आरोपियों की तलाष कर करवाई की जा रही है.
Pilibhit News: पीलीभीत में सिपाही के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने शेयर किया आरोपियों का वीडियो
6