सिरसा जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए सिरसा की टीम ने गांव दडबां क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चार्ली और माल्टा ब्रांड की बोतलें जानकारी के अनुसार साहुवाला-2nd रोड पर एक सफेद कंटेनर के पास से आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी की पहचान नाथूसरी कलां सिरसा के संदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से 26 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई है। इसमें चार्ली और माल्टा ब्रांड की बोतलें, अध्वा और पव्वे शामिल हैं। कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला आरोपी के पास शराब रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। पुलिस ने बरामद शराब को नियमानुसार सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ EX Act की धारा 61(A)/1/4/2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है।
सिरसा में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़:26 पेटी के साथ तस्कर गिरफ्तार, कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला
4