झज्जर जिले के बेरी कस्बा निवासी एक युवक की नहर डूबने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है। युवक घर से 3 जून को कंपनी में जाने के लिए अपनी गाड़ी से गया था। बीती देर शाम युवक का शव बादली से गुजरने वाली नहर में मिला है। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का शक जताया है। जिले के बादली क्षेत्र की एनसीआर नहर में बीती शाम एक शव मिला था। पुलिस को नहार में शव के पाए जाने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पहुंच पुलिस ने ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से नहर से निकलवा कर उसे पहचान के लिए सामान्य अस्पताल झज्जर में रखवाया गया था। वहीं मृतक की पहचान बेरी निवासी अनिल पुत्र सतबीर के रूप में हुई है। मृतक युवक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का शक जाहिर किया है जिसके बाद झज्जर नागरिक अस्पताल से शव का पोस्टमॉर्टम बोर्ड से कराने के लिए बहादुरगढ़ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक के पिता सतबीर ने बताया कि अनिल गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और वह अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए घर से 3 जून को अपनी गाड़ी लेकर निकला था। जिसके बाद से ही उसके परिजनों की उससे बात नहीं हुई और उसकी तलाश शुरू की गई। मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया अनिल 3 जून को रात करीब दस बजे घर से निकला था और वह रात 12 बजे तक गांव में ही देखा गया था। वहीं परिजनों ने बताया कि वह काम के लिए निकला था लेकिन आज उसका शव मिला है। वहीं अभी तक परिजनों को युवक की गाड़ी के बारे में भी पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल पुलिस मामले को छानबीन कर रही है और पोस्टमॉर्टम के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या की गई या फिर हादसा।
झज्जर में नहर में मिला युवक का शव:परिजनों ने जताया हत्या का शक, 3 जून को कंपनी के घर से निकला था
3