हाल ही में सीए का परिणाम घोषित हुआ। उसमें नांगल चौधरी विधानसभा के गांव धौलेड़ा की बेटी नेहा यादव ने इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर गांव का नाम रोशन किया है। एक सामान्य परिवार ग्रामीण आंचल में रहने वाले फौजी सतीश यादव की बेटी ने यह साबित कर दिया कि अगर किसी चीज को पाने की चाह और इच्छा शक्ति मजबूत हो तो उस चीज को पाना नामुमकिन नहीं है। गांव में अपने परिवार के साथ घर के कामों में हाथ बंटाते हुए उसने इस मुकाम को हासिल किया है आपको बता दें कि सतीश कुमार ने फौज में रहते हुए देश सेवा की और अब रिटायरमेंट के बाद खेती-बाड़ी कर अपना परिवार पाल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली नेहा यादव शायद ऐसी पहली लड़की हैं। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर लड़कियां सीए की पढ़ाई नहीं करते। जबकि शहरों के स्टूडेंट ऐसा करते हैं। नेहा यादव ने 331 स्काॅर प्राप्त किया है। सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली नेहा यादव ने कहा कि उसकी रुचि बचपन से ही कॉमर्स में रुचि थी और उसने अपनी इस फील्ड को चुना। जिसमें परिवार और उसके शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई क्योंकि अक्सर गांव के बच्चे साइंस में मेडिकल और नॉन मेडिकल की तरफ ज्यादा ध्यान रखते हैं, लेकिन उसकी रुचि कॉमर्स में अच्छी थी। जिसके चलते उसने इस फील्ड को चुना परिवार और अध्यापकों के सहयोग से आज इस मुकाम को हासिल किया है इस मुकाम को हासिल करने में उसने अपनी दादी के प्यार को भी अहम बताया।
नारनौल की नेहा यादव ने की सीए की परीक्षा पास:ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा करने वाली पहली लड़की, पिता हैं रिटायर्ड फौजी
7