Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ ये 3 हस्तियां होस्ट करेंगी ‘बिग बॉस 19’, पांच महीने तक चलेगा शो, जानें प्रीमियर डेट

by Carbonmedia
()

Bigg Boss 19 Premiere Date: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का दर्शक पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब ताजा अपडेट्स के मुताबिक दर्शकों का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. ‘बिग बॉस 19’ के प्रीमियर डेट का खुलासा हो गया है जिसके मुताबिक शो अगस्त में शुरू होने जा रहा है. इसके अलावा रिएलिटी शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ‘बिग बॉस 19’ पांच महीने तक चलने वाला है और इस हिसाब से ये सीजन अब का सबसे लंबा सीजन होगा. सलमान खान का ये रिएलिटी शो अगस्त के आखिरी वीकेंड यानी 29 और 30 अगस्त को टेलीकास्ट किया जाएगा. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट जुलाई महीने के आखिर तक की जा सकती है. खास बात ये है कि ‘बिग बॉस 19′ को अकेले सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि उनके अलावा 3 और होस्ट शो की मेजबानी करेंगे.
सलमान खान के साथ ये 3 होस्ट करेंगे शो की मेजबानी’बिग बॉस 19’ पांच महीने तक चलने वाला है जिसमें से तीन महीने शो को सलमान खान होस्ट करेंगे. शो के लिए सलमान का कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ तीन महीने का है और कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर ‘बिग बॉस 19’ को आगे होस्ट कर सकते हैं. हालांकि ग्रैंड फिनाले में एक बार फिर सलमान खान ही शो को होस्ट करते दिखेंगे. फिलहाल कोर टीम ये तय कर रही है कि सलमान के बाद दो महीने के लिए सिर्फ एक होस्ट लाया जाए या अलग-अलग सेलिब्रिटीज से होस्ट कराया जाए.
ओटीटी के बाद टीवी पर टेलीकास्ट होगा शोरिपोर्ट में कहा गया है- ‘मेकर्स इस सीजन को डिजिटल-फर्स्ट प्रॉपर्टी के तौर पर बना रहे हैं. इसका मतलब है कि शो टीवी और ओटीटी पर एक साथ चलेगा. हालांकि, नए एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर आएंगे और डेढ़ घंटे के बाद वही एपिसोड कलर्स टीवी पर दिखाई देगा.’
‘बिग बॉस 19′ के लिए इन हस्तियों को किया गया अप्रोच’बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिलहाल इसके ऑडिशन चल रहे हैं और कॉन्ट्रैक्ट रोल आउट किए जा रहे हैं. शो की शुरुआत में करीब 15 कंटेस्टेंट नजर आएंगे, इसके बाद तीन से पांच वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी. अब तक शो के लिए 20 से ज्यादा सेलेब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स से कॉन्टैक्ट किया गया है. एक्ट्रेस लता सबरवाल, आशीष विद्यार्थी, राम कपूर, अलीशा पंवार, मुनमुन दत्ता, चिंकी मिंकी, पूरव झा और कृष्णा श्रॉफ को शो के लिए अप्रोच किया गया है.
मिस्टर फैसू, अनीता हसनंदानी, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अपूर्वा मुखीजा, तनुश्री दत्ता, शरद मल्होत्रा और ममता कुलकर्णी भी ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा हो सकते हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment