पलवल के केजीपी एक्सप्रेस-वे पर चांदहट थाना क्षेत्र में ट्रक चालक की लापरवाही से एक कंडक्टर की मौत हो गई। वहां मौजूद अन्य ट्रक ड्राइवरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नूंह जिले के रीठठ गांव निवासी आरिफ ट्रक कंडक्टर के रूप में काम करता था। घटना के समय एक्सप्रेस-वे पर ट्रक को साइड में रोका गया था। आरिफ ट्रक से उतरकर टायरों की जांच कर रहा था। इसी दौरान ड्राइवर ने अचानक ट्रक को आगे बढ़ा दिया। टायर की चपेट में आया कंडक्टर आरिफ ट्रक के टायर की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने घायल आरिफ को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा तैय्युब हुसैन की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, फरार चालक की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में ट्रक की चपेट में आया कंडक्टर, मौत:टायर चेक करने नीचे उतरा था, ड्राइवर ने आगे बढ़ाई गाड़ी
3