करनाल जिले के सालवन गांव की अनाज मंडी में आज राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। समारोह को लेकर प्रशासन और पुलिस ने मिलकर सुरक्षा, यातायात और जनता की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया है। जर्मन तकनीक का टेंट और 4 मंच तैयार असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने बताया कि समारोह स्थल पर लगभग साढ़े 4 एकड़ में जर्मन तकनीक का विशाल टेंट लगाया गया है। यहां हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को आमजन के लिए लाइव प्रसारित किया जाएगा और पंडाल में बड़ी वीडियो स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि हर व्यक्ति को कार्यक्रम का बेहतर दृश्य मिल सके। आयोजन स्थल पर कुल 4 मंच बनाए गए हैं, जिनमें एक मुख्य मंच, दो विशिष्ट अतिथि मंच और एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कल्चरल मंच शामिल है। मीडिया कवरेज के लिए अलग मीडिया गैलरी भी बनाई गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, यातायात रहेगा सुगम पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि समारोह स्थल पर सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीएसपी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। जन सुविधाओं का रखा गया विशेष ध्यान अधिकारियों के अनुसार समारोह में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पीने के पानी, शौचालयों, प्राथमिक चिकित्सा, और बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है और कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित स्थानों पर लगा दी गई हैं।
करनाल में आज राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि, सुरक्षा से लेकर बैठने तक की सभी तैयारियां पूरी
10