फरीदाबाद में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत:मंत्री विपुल गोयल ने लोगों को दिलाई शपथ, मंत्री राजेश नागर रहे शामिल

by Carbonmedia
()

फरीदाबाद नगर निगम द्वारा सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ पखवाड़ा अभियान की शुरुआत आज सोमवार को सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक भवन में की गई। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ राज्य मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। 100 मीटर के क्षेत्र में सफाई बनाए रखें कार्यक्रम में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय निवासी, सफाई कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। मंत्री विपुल गोयल ने लोगों से अपील की, कि वे अपने आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखें और वर्ष में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता के कार्यों में लगाए।
मिशन को मजबूती से बढ़ा रही सरकारें उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती से आगे बढ़ा रही हैं, लेकिन जब तक नागरिक खुद इसकी जिम्मेदारी नहीं लेंगे, तब तक यह अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो सकता। मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यह सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। शहर में 75% तक सुधार किया जा चुका उन्होंने बताया कि पहले अभियान की शुरुआत पंचकूला से की गई थी और अब इसे प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी, कि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या पर भी सरकार गंभीर है, और फरीदाबाद शहर में 75% तक सुधार किया जा चुका है। शेष बचे क्षेत्रों में भी तेजी से काम किया जा रहा है। लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को मिलेगी सजा विपुल गोयल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का भी काम चल रहा है और आने वाले समय में और बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो अधिकारी अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर सजा भी दी जाएगी। अब सड़क किनारे कूड़ा नजर नहीं आता राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि आज भारत में स्वच्छता को लेकर जो बड़ा बदलाव आया है, वह बीते 10–11 वर्षों में भाजपा सरकार की नीति और प्रयासों का परिणाम है। अब सड़कों के किनारे कूड़ा नजर नहीं आता, क्योंकि निगम द्वारा जगह-जगह डंपिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में भी कूड़ा प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और कचरे को वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित किया जा रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment