हिसार में पुलिस ने मोटरसाइकिल विवाद में हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशन में सीआईए हिसार और चौकी बालसमंद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार खारिया निवासी संजय उर्फ मंगल की हत्या के मामले में गांव बॉस के सोमबीर को पकड़ा गया है। चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक शेषकरण ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल को लेकर विवाद हुआ था। जानें क्या है मामला बता दें कि आरोपी सोमबीर संजय से बाइक मांगकर ले गया था। लेकिन उसने समय पर वापस नहीं दी। दोनों के बीच पैसों का भी लेन-देन था। संजय बाइक मांगने उसके घर गया तो वह भड़क गया। उसने 23 और 24 जून की रात को सोमबीर ने कुल्हाड़ी से वार कर संजय की हत्या कर दी। भाई की शिकायत पर मामला दर्ज मृतक के भाई संदीप उर्फ कालू की शिकायत पर थाना सदर हिसार में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
हिसार में युवक की हत्या करने वाला गिरफ्तार:बाइक को लेकर हुआ विवाद, कुल्हाड़ी से किया हमला, पैसों का भी था लेन-देन
4