‘आज का दिन मनहूस है’, इस सुपरस्टार को याद कर छलके धर्मेंद्र के आंसू, शेयर की भावुक पोस्ट

by Carbonmedia
()

Dharmendra Shared Pic With Dilip Kumar: हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में ना हो, लेकिन उनके चाहने वाले हर दिन एक्टर को याद करते हैं. आज दिलीप कुमार की चौथी डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने उनकी लिए एक स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें वो भावुक होते नजर आए.
दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र
दरअसल धर्मेंद्र ना सिर्फ दिलीप कुमारी की अदाकारी के दीवाने थे बल्कि उन्हें अपना बड़ा भाई भी मानते थे. ऐसे में उनके जाना का गम वो आज भी बर्दाशत नहीं कर पाते. वहीं एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर धर्मेंद्र ने एक फोटो शेयर की. इस फोटो में वो   दिलीप साहब से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर धर्मेंद्र भावुक होते दिखे. उन्होंने कैप्शन में दिल छू लेने वाली बात लिखी.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

धर्मेंद्र ने बताया 7 जुलाई को मनहूस दिन
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, आज का दिन कितना गमनक और मनहूस है. आज के ही दिन मेरे बहुत प्यारे भाई, आप सभी के चहेते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुद, एक नेक और महान इंसान, दिलीप साहब हम सभी और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चले गए थे. ये सदमा बर्दाश्त तो नहीं होगा, इसलिए खुद को सिर्फ तसल्ली दे लेता हूं कि वो आस-पास हैं.
साल 2021 में हुआ था दिलीप कुमार का निधन
दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा में कई सालों कर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया था. एक्टर ने 7 जुलाई 2021 को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. उनके निधन पर पूरे देश ने आंसू बहाए थे. उनके अंतिम संस्कार में ना सिर्फ फैंस बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे.  
ये भी पढ़ें –
एकता कपूर के घर पहुंचीं दो-दो कोमोलिका, एकसाथ खूब मचाया धमाल, अब फैंस ने कर डाली ये डिमांड
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment