Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन की सही डेट क्या है 8 या 9 अगस्त, नोट करें राखी बांधने का मुहूर्त

by Carbonmedia
()

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते और अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस त्योहार में बहन अपने भाई की दाईं कलाई पर रक्षासूत्र या राखी बांधकर उसके स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करती है और भाई जीवनभर बहन की रक्षा का वचन देता है.
पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है. हालांकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक हर साल रक्षाबंधन की तिथि बदल जाती है. साथ ही रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए भद्रा का भी ध्यान रखा जाता है, क्योंकि भद्राकाल में राखी बांधने से अनिष्ट होने का भय रहता है. इसलिए यह जान लीजिए कि पंचांग के अनुसार, इस वर्ष रक्षाबंधन की सही तिथि क्या रहेगा, भद्रा का साया कब से कब तक रहेगा औऱ भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए सबसे शुभ समय कौन सा रहेगा.
8 या 9 अगस्त कब है रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025 Exact Date 8 or 9 August)
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, पंचांग के मुताबिक रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण पूर्णिमा पर मनाया जाता है. हालांकि तिथि को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि रक्षाबंधन 8 अगस्त को रहेगा या 9 अगस्त को, क्योंकि पूर्णिमा तिथि दोनों ही दिन रहेगी.
अनीष व्यास के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 14 मिनट से शुरू हो जाएगी और 9 अगस्त दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक रहेगी. इस तरह उदयातिथि को देखते हुए शनिवार, 9 अगस्त 2025 को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन पर भद्रा का सारा रहेगा या नहीं (Raksha Bandhan 2025 Bhadra Time)
अनीष व्यास बताते हैं कि, भद्रा का साया 8 अगस्त की रात में ही समाप्त हो जाएगा. ऐसे में 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन भद्राकाल नहीं रहेगा. बहनें 9 अगस्त को किसी भी शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं.
इन शुभ मुहूर्त में बांध सकते हैं राखी (Rakhi Tide Muhurat)
शनिवार 9 अगस्त को सुबह 5:35 से दोपहर 1:24 तक राखी बांधने का सबसे सुभ समय रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त में राखी बांधने के लिए 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से 12:53 का समय भी बहुत शुभ है.  इसके अलावा प्रदोष काल में शाम 07:19 से रात 09:24 तक भी राखी बांधी जा सकती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment