कैथल में पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल द्वारा थाना सदर क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 1 किलो 230 ग्राम अफीम सहित काबू कर लिया गया। पकड़े गए नशे की कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक है। आरोपी मध्य प्रदेश व दूसरे प्रदेशों से नशा लाकर कैथल में बेचता था। तस्कर की पहचान गुहणा निवासी खुशविंद्र सिंह के रूप में हुई है। उसका पूछताछ के लिए तीन दिन रिमांड लिया गया है। गुप्त सूचना मिली एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई राजबीर सिंह की टीम शाम के समय गश्त दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि गांव गुहणा निवासी खुशविंद्र सिंह नशा बेचने का काम करता है जो आज अपनी आई-20 गाड़ी में नशा सप्लाई करने के लिए जाएगा। गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया पुलिस की टीम ने गुहणा-पाडला रोड पर अग्रवाल भट्ठे के पास नाकाबंदी करके गुहणा की तरफ से आई उपरोक्त गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया तो आरोपी ने गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे मौके पर ही काबू लिया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे एईटीओ कैथल कंचन पांडे के समक्ष ली गई तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक पन्नी से 1 किलो 230 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस बारे में थाना सदर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका व्यापक पूछताछ के लिए 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
कैथल में 1.230 किलो अफीम सहित तस्कर पकड़ा:पुलिस को देखकर भागने का प्रयास, बाहर से लाकर जिले में बेचता था
3