फाजिल्का में अबोहर के गांव आलमगढ़ के पास एक दुर्घटना में पिता और उसके दो बच्चे घायल हो गए। घटना रविवार देर रात की है। सड़क पर आपस में भिड़ रहे सांडों की चपेट में बाइक आ गई। घटना के बाद बाप-बेटों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार यूपी निवासी संजय कुमार अपने दो बेटों के साथ बाइक पर गांव राजपुरा से लौट रहे थे। उनके साथ 10 वर्षीय नितिन और 8 वर्षीय मुरली थे। गांव धर्मपुरा और आलमगढ़ के बीच सांड आपस में भिड़ रहे थे। बाइक उनकी चपेट में आ गई। तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीर ने कार में घायलों को पहुंचाया अस्पताल गांव खुईखेड़ा के रिंकू चलाना वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने घायलों को अपनी कार में बिठाकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। रिंकू ने बताया कि उन्होंने 108 एम्बुलेंस को कई बार फोन किया। काफी देर तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इसलिए वे खुद घायलों को अस्पताल ले गए। अबोहर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से आवारा पशुओं की संख्या बढ़ रही है। इस वजह से हादसे भी बढ़ रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
अबोहर में बाइक से गिरकर पिता और दो बेटे घायल:लड़ाई कर रहे सांडों की चपेट में आए, राहगीर ने कार में पहुंचाया अस्पताल
3