पंजाब के बठिंडा शहर में अमरीक सिंह रोड पर एक व्यापारी से निहंग के वेश में आए लुटेरों ने 20 लाख रुपए लूट लिए। घटना सोमवार को दिन में हुई। लुटेरे कैश लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार इमिग्रेशन का काम करने वाला व्यापारी अपनी दुकान से पैसे लेकर स्कूटी से घर जा रहा था। रास्ते में एक कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद निहंग के वेश में आए दो लुटेरे वहां पहुंचे। उन्होंने व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीन लिया और कार में भागने में सफल रहे। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस पीड़ित व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इस घटना से शहर के व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।
बठिंडा में निहंग के वेश में आए दो लुटेरे:व्यापारी से 20 लाख रुपए छीने, कार से स्कूटी को टक्कर मारकर गिराया
4