राजश्री मोरे से बदसलूकी पर राज ठाकरे की पार्टी MNS पर भड़के अबू आजमी, ‘इन लोगों को…’

by Carbonmedia
()

Abu Azmi Reacted On Rajshree More Issue: मुंबई में मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने एमएनएस नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मराठी भाषा और संस्कृति का सम्मान हर नागरिक को करना चाहिए, लेकिन कुछ लोग सिर्फ दिखावे के लिए मराठी प्रेम जताते हैं.
‘बदसलूकी का वीडियो शर्मनाक’
अबू आजमी ने कहा कि जिस तरह से राहिल शेख का राजश्री मोरे से की गई बदसलूकी का वीडियो सामने आया है, वह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि “ऐसा लगता है कि इन लोगों को लड़ाई-झगड़े की आदत है. इन्हें मराठी से कोई प्रेम नहीं है. अगर होता तो ये मराठी महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करते. ये बस जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं.”
‘मराठी के नाम पर झगड़ा कराना इनका काम’
आजमी सवाल उठाया कि “एमएनएस के लोगों ने मराठी समाज के लिए कौन सा काम किया? उन्होंने आज तक सिर्फ मराठी और उत्तर भारतीयों को लड़ाना. हिंदू मराठी के नाम झगड़ा कराना. ये काम इनका है. मैं नहीं समझता हूं कि ये लोग मराठी जनता के लिए कोई अच्छा काम कर रहे हैं.”
‘पुलिस सत्ता पक्ष के लोगों को हाथ लगाने को तैयार नहीं’
अबू आजमी ने लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि “पुलिस सत्ता पक्ष के लोगों को हाथ लगाने को तैयार नहीं है. हम एफआईआर करने जाते हैं. पुलिस एफआईआर लेती नहीं है और दूसरे लोगों की एफआईआर ले लेती है. पुलिस सत्ता पक्ष के लोगों की बात सुनती है.”
‘ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो’
उन्होंने कहा कि “जिस तरह से एमएनएस के नेता के बेटे ने इतना बड़ा एक्सीडेंट किया, औरत के साथ बदतमीजी की, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए.” आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “ये सरकार का ढीलापन है. सरकार सोचती है कि हमें वोट मिले, अगर लॉ एंड ऑर्डर खराब है तो चलेगा.” उन्होंने कहा कि इस तरह की चीज महाराष्ट्र के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है.
महाराष्ट्र की जमीन ने लोगों को बनाया करोड़पति- आजमी 
अबू आजमी ने BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोग भूखे आते हैं. महाराष्ट्र की जमीन बहुत अच्छी है. यहां पर मराठी भाइयों के साथ हमारे उत्तर भारतीयों के बहुत से लोग आते हैं. ये कुछ थोड़े से लोग हैं, जो अपनी जमीन तलाश कर रहे हैं. राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को लड़ा रहे.
उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र में कई हजार लोग ट्रेन में बगैर टिकट के आए थे और आने के बाद वो करोड़पति, अरबपति बन चुके हैं.” बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे का एक वीडियो वायरल हुआ है. MNS नेता जावेद शेख का बेटा राहिल शेख राजश्री के साथ दुर्व्यवहार करता नजर आ रहा है.  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment