पूर्व IAS अधिकारी एमएल तायल पर ED की बड़ी कार्रवाई, 14.06 करोड़ की संपत्ति जब्त

by Carbonmedia
()

ED ने पूर्व IAS अधिकारी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे एम एल तायल और उनके परिवार पर बड़ी कार्रवाई की है. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत लगभग 14.06 करोड़ की संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच कर दी हैं. इन संपत्तियों में 9 अचल संपत्तियां (2 मकान और 7 फ्लैट) शामिल हैं, जो चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित हैं. इसके अलावा, बैंक अकाउंट्स में जमा रकम को भी फ्रीज कर दिया गया है.ED की जांच CBI, ACB चंडीगढ़ की तरफ से दर्ज की गई FIR के आधार पर शुरू हुई थी. FIR में आरोप था कि एम एल तायल जब 06 मार्च 2005 से 31 अक्टूबर 2009 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और 30 नवंबर 2009 से 31 दिसंबर 2014 तक कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया के सदस्य थे, उस दौरान उन्होंने और उनके परिवार ने अपनी आमदनी के मुकाबले बहुत ज्यादा संपत्ति बनाई.
8 सालों में खड़ी कर दी अचल संपत्तियांED ने एम एल तायल, उनकी पत्नी सविता तायल और बेटे कार्तिक तायल के फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स, इनकम टैक्स डिटेल्स और स्टॉक मार्केट में किए गए इन्वेस्टमेंट्स की जांच की. जांच में ये सामने आया कि 01 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2014 के बीच तायल परिवार ने 14.06 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की, जो उनकी बताई गई आमदनी से कहीं ज्यादा है.
अभी कई और खुलासे होने बाकीजांच में पता चला कि तायल, उनकी पत्नी सविता तायल और बेटे कार्तिक तायल के नाम पर कई अचल संपत्तियां हैं. इनकी आयकर विवरणियों, बैंक लेनदेन और शेयर बाजार में निवेश की ED की तरफ से अच्छे से जांच की गई. ईडी की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश मानी जा रही है. ED का कहना है कि ये संपत्ति घूस और गलत तरीकों से कमाई गई रकम से खरीदी गई है. एजेंसी ने बताया कि जांच अभी भी जारी है और इसमें और भी खुलासे हो सकते हैं. 
ये भी पढ़ें:- इराक की गुफा में दिखा मौत का मंजर, अंदर घुसते ही चली गई 12 सैनिकों की जान, जानें कैसे हुई मौत

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment