सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी मामले में राज ठाकरे की पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, एमएनएस नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख ने राजश्री मोरे के साथ गाली-गलौज की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद एमएनएस राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई है.
‘जावेद शेख के बेटे का हमारी पार्टी से कोई संबंध नहीं’
मुंबई एमएनएस के अध्यक्ष अनिवनाश जाधव ने कहा कि जावेद शेख हमारी पार्टी के पदाधिकारी हैं. कल देर रात उनके बेटे का रास्ते पर कुछ तो विवाद हुआ है. जावेद शेख हमारी पार्टी के है लेकिन उनके बेटे का हमारी पार्टी से कोई संबंध नहीं.
‘पुलिस कठोर कार्रवाई करे, यही हमारी मांग’
जाधव ने कहा, “जो उसने किया उसका MNS किसी भी तरह से समर्थन नहीं करती. कानून के तहत जो सही है वो करवाई होनी चाहिए. पुलिस इस मामले में कठोर करवाई करे, यह हमारी मांग है. इस घटना का MNS किसी भी तरह का समर्थन नहीं करती. वीडियों में जो लड़का राहिल शेख है उसका MNS से कोई संबंध नहीं है.”
(खबर में विस्तार जारी है…)
राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी पर MNS की पहली प्रतिक्रिया, ‘राहिल शेख ने जो किया उसका हम…’
4