बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ शुरू किया है. इस अभियान के तहत पुलिस कुख्यात अपराधियों के पैर में गोली मारती है और फिर जब वो घायल हो जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. इसका मकसद अपराधियों में खौफ पैदा करना और उन्हें दोबारा अपराध करने से रोकना है.
पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत की जा रही है. बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अब कमर कस ली है. इस ऑपरेशन का मकसद कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसना और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति को लागू करना है.
दरअसल ये अभियान उत्तर प्रदेश की तर्ज पर शुरू किया गया है. ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत बिहार पुलिस इन दिनों पूरे एक्शन में है. पिछले 10 दिनों में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दानापुर और दरभंगा समेत कई जिलों में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल है.
इस अभियान के तहत पुलिस ने कई ऐसे अपराधियों को पकड़ा, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. भागने की कोशिश करने या पुलिस पर हमला करने की स्थिति में पुलिस अपराधियों के पैर में गोली मार रही है, फिर उसे गिरफ्तार कर लेती है.
बिहार पुलिस के मुताबिक इस ऑपरेशन के तहत अब तक किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन कई अपराधी घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर चलाया जा रहा है. कई अवैध हथियार, चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में कार्रवाई की जा रही है.
बिहार में क्या है ऑपरेशन लंगड़ा? कैसे अपराधियों को पैर में मारी जा रही है गोली
5