अमृतसर | श्री सनातन धर्म पंजाब महाबीर दल की अहम बैठक हुई। जिसमें हिमाचल प्रदेश स्थित माता चिंतपूर्णी मेले में सेवा निभाने को पंजाब के 250 सदस्य 29 जुलाई को रवाना होंगे। इसी को लेकर दल के पंजाब सदस्यों की बैठक होशियारपुर में हुई। सुखदेव चोढा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनकराज बावा, नरेश चड्ढा, पवन कुमार, राजकुमार छाबड़ा, साजन कुमार, जनक राज त्रेहन, नरेंद्र कुमार, मुकेश नंदा मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके पर पवन कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश माता चिंतपूर्णी मेले में दल की ओर से पिछले कई सालों से सेवा निभाई जा रही है। वहीं इस बार भी पंजाब से दल के करीब 250 सेवादार अपनी ड्यूटी निभांगे। जिसमें बस स्टेंड, माता रानी के भवन के बाहर और आस-पास समेत कई जगहों पर सेवा करेंगे। माता रानी की अष्टमी 1 अगस्त को होगी 2 अगस्त को दल के सदस्य वापस आएंगे। इस मौके पर कई सेवादार मौजूद रहे।
माता चिंतपूर्णी मेले में सेवा निभाने 250 सेवादार 29 को होंगे रवाना
6
previous post