अमृतसर| पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए अमृत मिशन के तहत स्टेमी परियोजना ने अमृतसर में हार्ट मरीज की जान बचाकर सफलता हासिल की है। यह प्रोग्राम पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के नेतृत्व में 1 जुलाई को प्रदेश के 23 जिलों में शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य गंभीर हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों को तुरंत और मुफ्त उपचार देना है। जिले की सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर ने बताया कि सोमवार को सिविल अस्पताल में स्टेमी परियोजना के तहत समय पर उचित इलाज देकर एक मरीज की जान बचाई गई है। इस मामले में एसएमओ डॉ. रश्मि विज और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हार्ट अटैक से पीड़ित मरीज को टेनियाक्टाइलेज नामक जीवन रक्षक इंजेक्शन लगाया। यह इंजेक्शन मरीज की ईसीजी रिपोर्ट की पुष्टि और विशेषज्ञ की देखरेख में ही लगाया जाता है।
स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता से हार्ट मरीज की बची जान
3
previous post