हरियाणा के झज्जर जिले के गांव के बेटे ने अंडर 15 फ्री स्टाइल रेसलिंग एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। बीती देर शाम सचिन ने किरगिस्तान में आयोजित चैंपियनशिप में फाइनल बाॅउट में अपने प्रतिद्वंदी को हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। गोल्ड मेडल जीतने वाला झज्जर जिले का बेटा ओलिंपिक पदक विजेता रेसलर योगेश्वर दत्त के अखाड़े में रहता है। झज्जर जिले के गांव समसपुर माजरा निवासी रेसलर सचिन धनखड़ 9 साल की उम्र में ही अखाड़े में भेज दिया गया था। वहीं सचिन ने पहली बार में ही अंतर राष्ट्रीय मैदान पर एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। सचिन के परिवार के सदस्य व ग्रामीणों ने सचिन की फाइनल बाॅउट को टीवी के सामने बैठकर देखा। सचिन के जीतते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। पिता का सपना बेटा एक अच्छा रेसलर बने
वहीं अब सचिन धनखड़ के परिवार के सदस्य व ग्रामीण उसके आगमन पर स्वागत में भव्य सम्मान समारोह की तैयारी में जुट गए हैं। सचिन के चचेरे भाई अमित धनखड़ ने बताया कि सचिन को एक अच्छा रेसलर बनाने की उनके पिता ओमबीर धनखड़ की इच्छा है। जिसको पूरा करने के लिए सचिन ने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर एक कदम आगे बढ़ाया है। 9 साल की उम्र में अखाड़े में भेजा
अमित ने बताया कि उसके पिता ओमबीर खेती बाड़ी का काम करते हैं और मां कविता हाउस वाइफ हैं। वहीं सचिन को एक अच्छा रेसलर बनाने के लिए उन्होंने अपने बेटे को 9 साल की उम्र में ही अखाडे़ में भेज दिया था। वहीं सचिन की एक बहन दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। तीन बहनों में सबसे छोटा सचिन परिवार का सबसे लाडला है। 21 जून को नैशनल में भी जीत चुका गोल्ड
सचिन ने इससे पहले 21 जून को आयोजित हुई नैशनल प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता था। नैशनल प्रतियोगिता में सचिन ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान के खिलाड़ी को मात दी थी। जिसके बाद उसे एशियन चैंपियनशिप में जगह मिली और 68 केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया। सचिन का फाइनल में मुकाबला उजबेकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद अली के साथ हुआ जिसको हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ओलिंपिक मेडलिस्ट के अखाडे़ का पहलवान पद्म श्री अवाॅर्ड से सम्मानित और ओलिंपिक में फ्री स्टाइल 60 केजी भार वर्ग में ब्रोंज मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त के अखाड़े में ही सचिन ने शुरू से ही अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी और सचिन अब तक राज्य स्तर पर भी 4 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुका है।
झज्जर के बेटे ने रेसलिंग में जीता गोल्ड मेडल:किरगिस्तान में लहराया तिरंगा, ओलिंपिक ब्रोंज मेडलिस्ट योगेस्वर दत्त के अखाड़े का पहलवान
4
previous post