भास्कर न्यूज | अमृतसर/जंडियाला गुरु जिले के गांव महिमा पंडोरी गांव में लोगों ने एक महिला को नशा बेचते हुए पकड़ लिया। गांव के लोगों का आरोप है कि महिला इलाके में लोगों को चिट्टा बेच रही थी और आसपास के गांवों के लोग उसके पास नशा लेने के लिए आ रहे थे। गांव के नंबरदार ने महिला के हाथों से नशा भी पकड़ा और पैसे भी रिकवर किए। उधर, पुलिस ने इस संबंध में महिला और उसके इसी गांव के निवासी साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लेकिन महिला का साथी फरार बताया जा रहा है। अमृतसर-तरनतारन बाईपास स्थित रक्ख चीते कलां के गांव महिमा पंडोरी गांव के निवासियों की ओर से गांव में एक महिला और उसके साथी को अन्य युवाओं को नशा बेचते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस दौरान इसी गांव का निवासी और महिला का साथी बिल्ला नामक युवक गांव वालों को चकमा देकर फरार हो गया, जबकि महिला को गांव के निवासी जैमल सिंह ने अपने साथियों के साथ गिरफ्तार कर उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि जब महिला को गांव वासियों ने काबू किया, तो वह रो-रोकर खुद को छोड़ने की बात करते हुए खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करती रही। लेकिन गांववालों ने उसकी एक न सुनी। वह बार-बार यही कहती रही कि वह नशा बेचने नहीं, बल्कि खरीदने के लिए यहां आई थी। फिलहाल चाटीविंड थाना पुलिस ने महिला को काबू कर उसके और उसके साथी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज कर लिया है। लेकिन महिला का साथी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। घटना के दौरान गांव के नंबरदार ने मौके पर ही हलका अटारी के विधायक एडीसी जसविंदर सिंह रमदास को फोन कर सारी स्थिति बताई। गांव वासियों का कहना है कि विधायक को फोन करने के बावजूद पुलिस करीब 2 घंटे बाद पहुंची और महिला को काबू किया।
लोगों ने नशा बेचती महिला पकड़ी बोली-मैं खुद नशा खरीदने आई हूं
5