पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी को डिटेन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जग्गू की भाभी लवजीत कौर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। लेकिन उनके खिलाफ जारी LOC के चलते उन्हें एयरपोर्ट पर अरेस्ट कर लिया गया और बटाला पुलिस के हवाले किया गया है। शुरुआती सूचना के अनुसार जग्गू की भाभी पर IPC की धारा 307 के तहत बटाला में एक मामला दर्ज था। जिसमें वे वांटेड थी। लेकिन विदेश में होने के कारण मामले में उनकी अरेस्ट ना हो सकी। बीते दिनों लवजीत कौर जग्गू की मां की हत्या के बाद भारत आई थी, ताकि संस्कार की रस्म को पूरा किया जा सके। कुछ दिन यहां रुकने के बाद सोमवार वह वापस ऑस्ट्रेलिया जाने वाली थी। फिलहाल जग्गू की भाभी से पूरी रात पूछताछ की गई है और उन्हें बटाला पुलिस के हवाले किया गया है।
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी अमृतसर एयरपोर्ट पर अरेस्ट:ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पहुंची थी; बटाला में हत्या प्रयास मामले में थी वांटेड
2