तीन मैच, तीन शतक….और 10 विकेट ,इंग्लैंड में मुशीर खान ने मचाया कोहराम

by Carbonmedia
()

भारत को एक और ऑलराउंडर स्टार मिलने की आहट सुनाई दे रही है और उनका नाम है, मुशीर खान. टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई और मुंबई के उभरते क्रिकेटर मुशीर इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां वो रन और विकेट दोनों से तबाही मचाए हुए हैं.
इमर्जिंग मुंबई टीम के साथ इंग्लैंड में खेल रहे मुशीर ने लगातार तीन मैचों में तीन शतक जड़कर क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया है. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए एक ही मैच में 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
तीसरे मैच में जड़ा तीसरा शतक
इंग्लैंड दौरे का तीसरा मुकाबला लॉफबोरो यूसीसीई के खिलाफ था, जहां मुशीर खान ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 116 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्का जड़कर 102 रन बनाए. उनका स्ट्राइक 87.93 का रेट रहा.उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर इंग्लिश गेंदबाजों को सांस लेने तक नहीं दिया.
दूसरे मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन
3 जुलाई को खेले गए दूसरे मुकाबले में मुशीर ने जो प्रदर्शन किया, वो किसी क्रिकेट फिल्म का सीन लगता है. दूसरी पारी में उन्होंने 127 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था, लेकिन असली सनसनी उन्होंने गेंदबाजी से फैलाई,
पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट,
दूसरी पारी में 56 रन देकर 4 विकेट.
हालांकि इस मुकाबले का परिणाम नहीं आया और यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन मुशीर का प्रदर्शन पूरे मैच पर छाया रहा.
पहले मैच में भी लगाया था शतक
30 जून को नॉटिंघमशर सेकंड इलेवन के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी मुशीर ने शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने 127 गेंदों में 123 रन बनाए थे. जिसमें 14 चौके शामिल थे. इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बोर्ड पर लगा दिए थे, फिर नॉटिंघमशर को पहली पारी में 201 पर ही खत्म कर दिया था.फॉलोऑन के बाद इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 250 पर 7 विकेट गंवा दिए थे और मुकाबला ड्रॉ हो गया था.
गर्दन की चोट के बाद वापसी
पिछले साल एक गंभीर कार एक्सीडेंट में मुशीर की गर्दन में चोट लग गई थी, जिससे उनकी क्रिकेटिंग रफ्तार रुक गई थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. लंबा रिहैब, मेहनत और जुनून के साथ अब उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में ऐसी वापसी की है कि हर कोई हैरान है. मुशीर खान सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, एक सम्पूर्ण ऑलराउंड पैकेज बनते दिख रहे हैं, जो टीम इंडिया को भविष्य में खूब काम आ सकता है. तीन मैचों में तीन शतक, एक मैच में 10 विकेट, और वो भी इंग्लैंड की पिचों पर, ये आंकड़े साधारण नहीं, बल्कि एक बड़े खिलाड़ी के आगमन की घोषणा हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment