Wiaan Mulder 367: टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है, जो उन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. उन्होंने 400 रनों की पारी खेली थी. 21 साल सोमवार को साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वियान मुल्डर इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन तक उन्होंने 367 रन बना लिए थे, वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 34 रन दूर थे लेकिन तभी उन्होंने पारी घोषित कर दी.
वियान मुल्डर के इस फैसले से सभी हैरान रह गए. बता दें कई वह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं, क्योंकि केशव महाराज चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. तेम्बा बावुमा इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. कोई मुल्डर के इस फैसले को जिगर वाला बता रहा था तो कोई इसे बेवकूफी मान रहा था. ऐसा मौका किसी भी खिलाडी की जिंदगी में बार बार नहीं आता. लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद खुद मुल्डर ने खुलासा किया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
ब्रायन लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ना चाहते थे मुल्डर
वियान मुल्डर ने कहा, “मुझे लगा कि हमारी टीम के अब अच्छे रन बन गए हैं, ज़िम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए. दूसरी बात, ब्रायन लारा एक महान खिलाडी हैं. उचित होगा कि उस स्तर का खिलाड़ी ये बड़ा रिकॉर्ड बनाए रखे. अगर दोबारा भी मुझे मौका मिला तो मैं ऐसा ही करूंगा. शुकरी कॉनराड को भी ऐसा ही लगा, मैंने उनसे बात की थी. लारा एक लीजेंड हैं और वह इस रिकॉर्ड को बनाए रखने के हक़दार हैं.”
वियान मुल्डर ने बनाए कई रिकॉर्ड
367 रनों की पारी में वियान मुल्डर ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने हाशिम आमला का रिकॉर्ड (311) तोड़ा. ये टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक भी है, उन्होंने 297 गेंदों में अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की थी. ये टेस्ट इतिहास की पांचवी सबसे बड़ी पारी भी है. बता दें कि टॉप 10 में कोई भारतीय शामिल नहीं है.
जीत की दहलीज पर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 626 रनों पर घोषित की थी. दूसरे दिन ज़िम्बाब्वे की पहली पारी शुरू हुई और दूसरी पारी भी. जी हां, पहली पारी में टीम 170 रनों पर सिमट गई, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ज़िम्बाब्वे ने दूसरी पारी में भी 1 विकेट गंवा दिया. अभी साउथ अफ्रीका 405 रनों से आगे हैं.