हरियाणा के नारनौल में अटेली कस्बा में धनुंदा रोड पर शराब का ठेका खोलने पर वहां के लोग विरोध कर रहे हैं। इसके चलते मोहल्लेवासियों ने आज ठेका खोलने वाले स्थान पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। वहां पर प्रदर्शन करने के बाद लोग नारनौल में डीसी को ज्ञापन देने चले गए। इससे पूर्व भी लोग बीते शनिवार को ठेका खोलने आए कारिंदों को बैरंग लौटा चुके हैं। लोगों का कहना है कि यह घनी आबादी क्षेत्र है। इसलिए यहां पर शराब का ठेका नहीं खुलना चाहिए। सुबह-शाम महिलाएं और पुरुष टहलते हैं। ऐसे में शराब ठेका खुलने से माहौल खराब होगा।
पहले भी हो चुके हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया पहले यह ठेका बहरोड़ बस स्टैंड पर था। वहां भी यह आबादी क्षेत्र में था। रेल लाइन पास होने से शराब पीने वाले लोग ट्रैक पर बैठकर शराब पीते थे। इससे कई हादसे हो चुके हैं। विरोध के बाद ठेका वहां से हटाया गया था। अब इसे धनुंदा रोड पर शिफ्ट किया गया है। यहां भी रेल लाइन पास है। लोगों ने कहा कि फिर वही गलती दोहराई जा रही है।
रेलवे लाइन के है पास
स्थानीय लोगों ने कहा कि शराब पीने वाले अब यहां भी रेल लाइन के पास बैठेंगे। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ेगी। आसपास के घरों को परेशानी होगी। लोगों ने मांग की कि शराब ठेका आबादी से बाहर खोला जाए।
गत शनिवार को मिले थे एसएचओ से
वार्ड नंबर 3 के पार्षद प्रतिनिधि वीरेंद्र वर्मा, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य वकील सुमित शर्मा, उमराव सिंह, देवदत्त, सुनील कुमार, लेक्चरर रामेश्वर दयाल, वेद पटवारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सत्यवीर रिटायर प्राचार्य ,विजय पाल रोहिल्ला आदि ने बताया कि बीते शनिवार को यहां के लोगों ने अटेली थाने में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि यह क्षेत्र आबादी क्षेत्र है यहां पर बस्ती होने की वजह से यहां के लोगों पर वह छोटे बच्चों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। सुबह शाम के समय पुरुष महिला बच्चे शाम को टहलते हैं। जिसकी वजह से यह ठेका यहां नहीं खोला जाए।
नारनौल में शराब का ठेका खोले जाने का विरोध:लोगों ने किया धरना प्रदर्शन, डीसी को ज्ञापन देने के लिए आए
2