वाराणसी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, घाटों का संपर्क कटा, शव दाह के लिए बदली जगह

by Carbonmedia
()

Varanasi News: वाराणसी में गंगा के जलस्तर में स्थिरता के बाद एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से गंगा का जलस्तर 63 मीटर के पार पहुंच चुका है. फिलहाल सुबह 8:00 बजे तक रिपोर्ट जारी होने के आधार पर गंगा का जलस्तर 63.13 मीटर रिकॉर्ड किया है जो खतरे के निशान से करीब 8 मीटर नीचे है. हालांकि अब गंगा के बढ़ते जल स्तर का प्रभाव तटवर्ती क्षेत्रों में देखा जा रहा है. मंदिर जलमग्न होने के साथ-साथ घाटों का भी आपसी संपर्क टूट रहा है.
वाराणसी में गंगा का जलस्तर 63 मीटर के पारवाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर 63 मीटर के ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है, जो खतरे के निशान से करीब 8 मीटर नीचे है. वाराणसी में गंगा के जलस्तर में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसकी वजह से करीब एक दर्जन घाटों का आपसी संपर्क भी टूट चुका है जिसकी वजह से लोग घाटों के मार्ग से एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रहे हैं.
इसके अलावा घाटों पर स्थित जो मंदिर हैं वह भी अब जलमग्न नजर आ रहे हैं.औऱ निर्धारित घाटों का दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हो रहा है.  नाविक समाज की तरफ से छोटे नाव को सतर्कता के तौर पर नहीं चलाया जा रहा है जबकि बजड़ो और बड़े नाव पर निर्धारित संख्या में ही लोगों को बैठाकर नौका विहार कराया जा रहा है. 
‘कांवड़ यात्रा के लिए बने अलग रास्ते, तेज आवाज गाना बजाते हैं..’, सपा नेता एसटी हसन का बयान
शवदाह स्थल परिवर्तन, आगे और बढ़ सकती है मुश्किलें….!वाराणसी में बढ़ते गंगा जलस्तर की वजह से गंगा किनारे होने वाले शवदाह स्थल भी परिवर्तन किए गए हैं. मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के ऊपरी सतह पर अब शवदाह हो रहा है. इसके अलावा अगर इसी तरह गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होती रही तो आने वाले समय में शहर सहित दूर-दराज से आने वाले लोगों कों खासतौर पर शवदाह के लिए काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment