पाकिस्तान की हलक में अटकी जान! भारतीय सेना को मिली घातक तोप, 48KM की रेंज में 25 गोले कर देंगे सब धुआं-धुआं

by Carbonmedia
()

India Army ATAGS: भारतीय सेना की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. डीआरडीओ ने एक ऐसी तोप तैयार की है जो कि पाकिस्तान समेत बाकी दुश्मनों की भी हालत खराब कर सकती है. डीआरडीओ ने एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) को भारतीय सेना के लिए खास तरह से डिजाइन किया है. यह न सिर्फ रेंज के मामले में आगे है, बल्कि इसकी मारक क्षमता भी काफी घातक और सटीक है. 
एटीएजीएस कई खास क्षमताओं के साथ तैयार हुई है. यह रेगिस्तान की रेतीली जमीन के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के बर्फीले इलाकों में भी तैनात की जा सकती है. एटीएजीएस की रेंज करीब 48 किलोमीटर है. वहीं 25 बम को साथ रखने की क्षमता के साथ आती है. खास बात यह भी है कि एटीएजीएस को भारतीय तकनीक के जरिए बनाया गया है. इसमें डीआरडीओ की काफी अहम भूमिका है.
2.5 मिनट में 10 गोले दाग सकती है एटीएजीएस
एटीएजीएस काफी लेटेस्ट टेकनिक के साथ बनाई गई है. यह ब्रस्ट मोड पर महज 60 सेकेंड में 5 राउंड की फायरिंग कर सकती है. वहीं करीब 2.5 मिनट में 10 गोले दाग सकती है. यह दुश्मन को या उसके ठिकाने को 48 किलोमीटर की दूरी तक भेद सकती है. एटीएजीएस किसी भी मौसम में और कहीं भी तैनात किया जा सकता है. यह इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है. 
सेना ने दिया 307 तोपों का ऑर्डर, जल्द ही होगी डिलिवरी
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने एटीएजीएस की 307 यूनिट का ऑर्डर दे दिया है. भारतीय सेना ने इसी साल मार्च में डीआरडीओ से इसको लेकर बातचीत की थी. भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम के बीच यह ऑर्डर 60 और 40 के प्रतिशत में बांटा गया है. ये सभी यूनिट्स अगले पांच सालों में डिलिवर होनी हैं. एटीएजीएस को बनाने में डीआरडीओ के साथ-साथ निजी कंपनियां भारत फोर्ज और टाटा की भी भूमिका रही है. लिहाजा वे तीनों ही मिलकर इस पर काम कर रहे हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment