अमेरिका के बड़े-बड़े दावे फेल… खतरनाक फाइटर जेट F-35B को भारत के IACCS ने कुछ ही पलों में कर लिया ट्रेस

by Carbonmedia
()

British F-35 Fighter Jet: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पिछले तीन हफ्ते से फंसा ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35 फाइटर जेट अभी तक वापस यूके नहीं जा पाया है. इस फाइटर जेट को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले अमेरिका की अब पोल खुल गई है. अमेरिका दावा करता है कि F-35 फाइटर जेट रडार पर पकड़ नहीं सकते हैं, लेकिन भारतीय वायुसेना ने कुछ सेकंड में ही यूएस के इस जेट को ट्रैक कर लिया. यह दिखाता है कि भारत का डिफेंस सिस्टम अब कितना एडवांस्ड हो चुका है.
IACCS ने F-35 फाइटर जेट को डिटेक्ट किया
अमेरिका NATO के सदस्यों से यही कहकर F-35 फाइटर जेट बेचता है कि इसे दुनिया का कोई रडार नहीं पकड़ सकता है. भारतीय वायुसेना के मुताबिक, रॉयल नेवी के F-35फाइटर जेट को अरब सागर में देश के आईएसीसीएस यानी इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (सेंटर) ने डिटेक्ट कर लिया था. अमेरिका ने इंग्लैंड और इजरायल सहित अपने सहयोगी देशों को इस बेहद एडवांस लड़ाकू विमान को सप्लाई किया है.
दुनियाभर में हो रही F-35 की खिंचाई
पहले IACCS के डिटेक्शन और अब उड़ने में असमर्थ होने पर एफ-35 की दुनियाभर में जमकर खिंचाई हो रही है और इसकी क्षमता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. IACCS एक नेटवर्क होता है, जिसमें कई सेंसर, रडार और कंट्रोल सेंटर होते हैं. इससे एक बात को साफ हो गई कि भारत का IACCS स्टील्थ विमान को भी पकड़ सकता है. स्टील्थ का मतलब ही यही होता है कि वह रडार को धोखा दे सके और आसानी से पकड़ में न आए.
मॉडर्न डे वॉरफेयर के लिहाज से तैयार किया गया IACCS
IACCS भारतीय वायु सेना का स्वचालित कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम है, जिसे हवाई क्षेत्र की निगरानी और हवाई संचालन के प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया है. यह सिस्टम सभी हवाई और जमीनी सेंसर, हथियार प्रणालियों, कमांड और नियंत्रण नोड्स से तालमेल कर हवाई स्थिती की सटीक जानकारी प्रदान करता है. IACCS प्रणाली के महत्व की अगर हम बात करें तो इसे मॉडर्न डे वॉरफेयर के लिहाज से तैयार किया गया है.
एक F-35की कीमत करीब 118 मिलियन डॉलर यानी करीब एक हजार करोड़ है. पांचवी पीढ़ी के इस विमान को स्टील्थ क्षमता के लिए जाना जाता है. अमेरिकी विमानन कंपनी लॉकहीड मार्टिन का यह फाइटर जेट हवा से हवा में और हवा से सतह पर हमला कर सकता है. इसमें बहुत ही आधुनिक सेंसर लगे हुए हैं. 
ये भी पढ़ें : भारत बंद का आह्वान, सड़कों पर होंगे 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी, बैंकिंग समेत कई सेवाएं होंगी ठप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment