रेवाड़ी जिला पुलिस ने श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश जारी किए हैं। एसपी ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को कांवड़ यात्रा पर जाने से पहले अपने नजदीकी थाने में जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे। 11 जुलाई से श्रद्धालु हरिद्वार से निकलेंगे इनमें आईडी की फोटोकॉपी, गांव का नाम, यात्रियों की संख्या, मोबाइल नंबर और वाहन से संबंधित जानकारी शामिल है। यह जानकारी किसी आपात स्थिति में दूसरे राज्यों की पुलिस से समन्वय में मदद करेगी। कहा 11 जुलाई से श्रद्धालु हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर निकलेंगे। रेवाड़ी से होकर हरियाणा और राजस्थान के कई श्रद्धालु गुजरते हैं। चौराहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था पुलिस ने मुख्य मार्गों और चौराहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है। पीसीआर और राइडर 24 घंटे गश्त करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान हथियार या नुकीले भाले ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर रेवाड़ी पुलिस सतर्क:श्रद्धालुओं को थाने में आईडी जमा करानी होगी, 24 घंटे राइडर तैनात
2