Rajkummar Rao Best Movies: राजकुमार राव इन दिनों फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में हैं. जो बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इसलिए हम आपके लिए राजकुमार राव की उन बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्हें आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा देखा गया हैं. नीचे देखिए पूरी लिस्ट…
1. काय पो छे – ये वो फिल्म है. जिसके जरिए राजकुमार राव को बॉलीवुड में खास पहचान मिली थी. फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी जीता था. फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध भी नजर आए थे. फिल्म की कहानी और तीनों की एक्टिंग दर्शकों को खूब भा गई थी. फिल्म को आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग मिली है. आप नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं.
2. लूडो – राजकुमार राव की फिल्म ‘लूडो’ भी उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक हैं. इसमें वो अभिषेक बच्चन और सान्या मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.6 रेटिंग मिली है.
3. न्यूटन – एक्टर राजकुमार राव की बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘न्यूटन’ का नाम जरूर शामिल होगा. इसमें एक्टर वो अधिकारी बने थे जो नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव करवाता है. आईएमडीबी पर इसे 7.6 रेटिंग मिली है. ये भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
4. शाहिद – ये भी राजकुमार राव की उम्दा फिल्म है. जिसमें उन्होंने बेहतरीन काम किया था. फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली है. फिल्म के लिए उन्होंने ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड भी जीता था. ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
5. क्वीन – कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘क्वीन’ भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म ने आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग हासिल की है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया था. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
कब रिलीज होगी ‘मालिक’?
बात करें राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ की तो ये 11 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फिल्म में एक्टर के साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. फिल्म में राजकुमार धांसू एक्शन करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें –
जिस एक्टर का दिल बड़ी हीरोइनों ने तोड़ा, उसकी बीवी ने कह दी ‘जलाने’ वाली बात
‘क्वीन’ से लेकर ‘न्यूटन’ तक, IMDb पर सबसे ऊपर हैं राजकुमार राव की ये धांसू फिल्में, ‘मालिक’ से पहले निपटा लें
2