ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरवानी के पिता और एस. एस. राजामौली के चाचा शिवशक्ति दत्ता का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सोमवार रात 9 बजे हैदराबाद स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शिव शक्ति दत्ता सिर्फ गीतकार नहीं, बल्कि राइटर भी थे। उनके निधन से पूरी साउथ इंडस्ट्री में शो है। एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, श्री शिव शक्ति दत्ता के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। वह कला और साहित्य के सच्चे प्रेमी थे। उनके गीतों में संस्कृत और तेलुगु का अद्भुत समावेश देखने को मिलता है। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने लिखा, श्री शिव शक्ति दत्ता, एक चित्रकार, संस्कृत भाषा के विद्वान, लेखक, कहानीकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनके जाने की खबर से मैं बेहद हैरान हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले। मैं अपने मित्र और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। कौन हैं शिव शक्ति दत्ता शिव शक्ति दत्ता ने अपने छोटे भाई और राइटर विजयेंद्र प्रसाद के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने साल 1988 में अपना करियर फिल्म जानकी रामुडु से शुरू किया था, जहां उन्होंने लेखक और गीतकार दोनों के रूप में काम किया। उन्होंने ‘अर्धांगी’ और ‘चंद्रहास’ जैसी फिल्मों के जरिए निर्देशन में भी हाथ आजमाया, लेकिन ये फिल्में कुछ खास नहीं चल सकी। इसके अलावा शिव शक्ति दत्ता ने फिल्म बाहुबली, आरआरआर, मगधीरा, राजन्ना और श्रीरामदासु जैसी फिल्मों के लिए गाने भी लिखे। उनके भाई विजयेंद्र प्रसाद ‘बाहुबली’ समेत कई बड़ी फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर रह चुके हैं।
एमएम कीरवानी के पिता शिव शक्ति दत्ता का निधन:बाहुबली और RRR जैसी फिल्मों के लिए लिखे थे गाने; पवन कल्याण और चिरंजीवी ने जताया शोक
2