Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. हादसे के संबंध में बताया गया है कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले में चल रही गाडियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में मंत्री गुलाब देवी गम्भीर रूप से घायल हुई हैं.
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया गया कि मंत्री गुलाबो देवी मंत्री का काफिला दिल्ली से बिजनौर जा रहा था, तभी पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल 9 पर हादसा हो गया.
गुलाबो देवी के साथ हुए हादसे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार में मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार गुलाबजी के जनपद हापुड़ में सड़क दुर्घटना में घायल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से मा. राज्य मंत्री श्रीमती गुलाब देवी जी के अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
योगी सरकार में मंत्री गुलाब देवी की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं, सामने आया वीडियो
2