Musheer Khan: स्टार भारतीय क्रिकेटर मुशीर खान इंग्लैंड में कहर बरपा रहे हैं. दरअसल मुशीर मुंबई इमर्जिंग टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं. यहां उन्होंने लगातार तीन मैचों में शतक लगाया है, वहीं एक ही मैच में उन्होंने सेंचुरी लगाने के साथ-साथ 10 विकेट लेकर खुद को एक घातक ऑलराउंडर भी साबित किया है. मुशीर पहले 2 टेस्ट मैचों में शतक लगा चुके थे, अब तीसरे मैच में उन्होंने सेंचुरी लगाकर सीरीज में शतकों की हैट्रिक पूरी की और इसी मैच में उन्होंने 10 विकेट भी लिए हैं.
पहले मैच में चैलेंजर्स के खिलाफ मुशीर खान ने दूसरी पारी में 125 रनों की दमदार पारी खेली थी. उसी मैच में खान ने अपनी बॉलिंग से भी जलवा बिखेरा था. उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर मैच में 10 विकेट हॉल पूरा किया था.
अपडेट जारी है…
इंग्लैंड में सरफराज के भाई मुशीर खान का जलवा, 10 विकेट लेकर मचाई खलबली; शतकों की भी जड़ी हैट्रिक
2