सपा विधायक रईस शेख की मांग, ‘निशिकांत दुबे के खिलाफ दर्ज हो FIR, महाराष्ट्र की भावनाओं को आहत किया’

by Carbonmedia
()

MLA Rais Shaikh’s Reaction: मुंबई में समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने वक्फ संशोधन विधेयक और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वक्फ बिल को संविधान विरोधी बताते हुए इसका खुलकर विरोध किया, वहीं निशिकांत दुबे पर महाराष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और माफी की मांग की है.
वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के खिलाफ- शेख 
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विधायक रईस शेख ने कहा, “यह स्पष्ट है कि वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के खिलाफ है. अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो उसके लिए संसद के माध्यम से उचित कार्रवाई की जाएगी, यही लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. लेकिन समाजवादी पार्टी का रुख बिल्कुल साफ है, हमने वक्फ संशोधन विधेयक का सदन में विरोध किया है, बाहर भी कर रहे हैं, और हम पूरी तरह से इसका विरोध करते रहेंगे.”
निशिकांत माफी मांगे- शेख 
दूसरी ओर, झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर रईस शेख ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “उन्होंने महाराष्ट्र की भावनाओं को आहत किया है. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जानी चाहिए. वह एक सम्मानित सांसद हैं, उन्हें यह समझना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.”

Mumbai, Maharashtra: Samajwadi Party MLA Raes Sheikh on BJP MP Nishikant Dubey’s tweet, says, “He has hurt the sentiments of Maharashtra. An FIR should also be filed against him. He is a respected MP; he should realize this and apologize” pic.twitter.com/hWTYxAON5l
— IANS (@ians_india) July 8, 2025

विधायक रईस शेख का यह बयान ऐसे समय आया है जब वक्फ कानून को लेकर देश में राजनीतिक बहस तेज है और विभिन्न दलों के नेता अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं. वहीं, निशिकांत दुबे के बयानों को लेकर भी महाराष्ट्र में विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं.
निशिकांक दुबे ने क्या कहा था?
बता दें बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) पर बीएमसी चुनाव के चलते सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया था. साथ ही विवादित बयान देते हुए ये कह दिया था कि “अगर हिम्मत है बिहार, उत्तर प्रदेश या तमिलनाडु जाएं, जहां ‘उन्हें पटक-पटक कर मारेंगे.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment