यमुनानगर में बिजली का पोल लगाने के एवज में किसान ने एसडीओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है, जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन भी इस मामले में उतर आई है। भाकियू चढूनी गुट द्वारा मंगलवार को जगाधरी स्थित पावर हाउस में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बिजली निगम एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी की। गांव मुसिंबल निवासी किसान सिमरनजीत सिंह ने बिजली निगम जगाधरी के एसडीओ पर उनके खेत के ट्यूबवेल की लाइन दूसरे ट्रांसफॉर्मर से जोड़ने के लिए 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। दो घंटे के भीतर सुलझा मामला किसान का यह भी कहना है कि जब उसने रिश्वत मांगने का विरोध किया तो एसडीओ ने उसका काम न करने की धमकी दी। अधिकारी से परेशान होकर उसने भाकियू से संपर्क किया और बाकी किसान भी समर्थन में उतर आए। भाकियू के धरने के दो घंटे के भीतर ही अधिकारियों ने बातचीत से मामला सुलझा दिया। सिमरनजीत सिंह ने बताया कि उसके खेत में ट्यूबवेल लगा हुआ है। जिसकी सप्लाई उनके खेत से नौ पोल दूर से दी जा रही है। दूरी होने के कारण ट्यूबवेल पर अकसर लो-वोल्टेज रहती है। जबकि उनके खेत से एक एकड़ की दूरी पर ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। बारिश के कारण गिर गए थे कई पोल इस बारे उसने 23 जून को खेत के करीब से सप्लाई देने की लिखित मांग की थी। वहीं, 25 जून को भारी बारिश के कारण उनके गांव के कई पोल गिर गए। जिस पोल से उनके ट्यूबवेल को सप्लाई मिल रही थी। वह भी टूट गया। जिस पर उन्होंने एसडीओ से पास के ट्रांसफार्म से सप्लाई देने की मांग की। एसडीओ ने मौका मुआयना करने की बात कही और किसी बाहरी व्यक्ति को लेकर मौके पर पहुंचे। उनके जाने के बाद एसडीओ के साथ आए प्राइवेट व्यक्ति ने उनसे 50 हजार रुपए ट्यूबवेल कनेक्शन के मांगे। जिसमें सरकारी फीस के साथ काम जल्दी करने का शुल्क बताया। कुछ देर की बात के बाद यह रकम 40 हजार हो गई। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत की। बुधवार तक कनेक्शन शुरू करने का आश्वासन भाकियू जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने कहा कि धरने के बाद एसडीओ अजीत सिंह ने बात हो गई है। एसडीओ ने कहा कि उन्होंने किसी से कोई शुल्क नहीं मांगा है। प्राइवेट व्यक्ति से शिकायतकर्ता की बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। एसडीओ ने बुधवार शाम तक कनेक्शन शुरू करने का आश्वासन दिया है। प्रधान संजू ने कहा कि एसडीओ के आश्वासन के बाद भाकियू ने धरना समाप्त कर दिया है।
यमुनानगर में एसडीओ के खिलाफ भाकियू का धरना प्रदर्शन:रिश्वत लेने का लगाया आरोप; दो घंटे में सुलझा मामला; मिला आश्वासन
3
previous post