भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम पिछले कई समय से रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर RJ महवश के साथ जुड़ रहा है. पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे चहल को सपोर्ट करने के लिए कई मैचों में भी आरजे महवश स्टेडियम में आईं थी. अब आरजे महावश ने एक क्रिकेट टीम की मालकिन बन गई हैं.
आरजे महवश सोशल मीडिया पर पहले से काफी फेमस थी, लेकिन इसमें बढ़ोतरी चहल के साथ नाम जुड़ने के बाद हुई. दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में साथ मैच देखने गए थे, इसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया. आईपीएल 2025 में भी महवश टीम के साथ थी. कुछ दिन पहले कपिल शर्मा शो में जब चहल से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब तो पूरा भारत जानता है.
RJ महवश ने इस लीग में खरीदी क्रिकेट टीम
आरजे महवश ने चैंपियंस लीग टी10 टूर्नामेंट में एक टीम की हिस्सेदारी खरीदी है. वह सह-मालिक बनी हैं. ये पहली बार है जब उन्होंने कोई क्रिकेट लीग में निवेश किया है. उन्होंने लीग के आधिकारिक पेज के साथ साझा पोस्ट में ये जानकारी दी. हालांकि उनकी टीम का नाम क्या है, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
बता दें कि चैंपियंस लीग टी10 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. साथ में कई युवा खिलाड़ी भी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे. लीग 22 अगस्त से 24 अगस्त के बीच कुल 8 टीमों के बीच होगी.
View this post on Instagram
A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)
कौन हैं RJ महवश ?
युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. वह कंटेंट क्रिएटर भी हैं. अलीगढ में जन्मी महवश ने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पोस्ट ग्रेजुएशन की.
क्रिकेटर चहल का धनश्री वर्मा के साथ तलाक हो चुका है, जिनके साथ उन्होंने 2020 में शादी की थी. इसके बाद से ही उनके और महवश के बीच डेटिंग की ख़बरें आने लगी. चहल के कपिल शर्मा शो में दिए बयान के बाद दोनों के रिश्तों को एक बार फिर हवा मिल गई है.